कार्यक्रम को सुचारुरूप क्रियान्वन के लिए प्रदेश ७५ जिलों को तेरह केन्द्रों में बांटा गया है .
प्रदेश के ५८०००+ पंचायत प्रधानो को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है
प्रधानो को इस कार्यक्रम में अपने परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है
प्राप्त परियोजनाओं को प्रति केंद्र तीन ज्यूरी के सदस्यों द्वारा पूर्वनिर्धारित मानदंड पर आकलन किया जायेगा
प्रत्येक केंद्र से २० प्रतिभागियों को सम्मानित कर राज्य स्तर प्रोतियोगिता के लिए आगे बढाया जायेगा
राज्यस्तर पर २६० प्रतिभागी होंगे और इनमें से २० प्रतिभागियों को यशवी प्रधान घोषित किया जायेगा
राज्यस्तर ग्रैंड ज्यूरी द्वारा पूर्वनिर्धारित पैमाने पर आकलन किया जायेगा
राज्यस्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के गणमान्य लोगो की गरिमापूर्ण उपस्थिति होगी.